Tata-Hyundai की नींद उड़ाने आई 2025 Mahindra XUV700 EV! 350hp की धांसू पावर और ADAS Level-2 सेफ्टी के साथ 600 KM रेंज

2025 Mahindra XUV700 EV: इलेक्ट्रिक वाहनों के बड़ते चलन को देखते हुए महिंद्रा कंपनी ने अपने सेगमेंट मे एक ऐसी EV कार लांच की है जो अपनी परफ़ोर्मेंस, तगड़ी रेंज और प्रीमियम लुक से सभी कार को जबरदस्त टक्कर दे रही है आपको बता दे की अब यह EV कार आपको मिल रही है केवल ₹2 लाख जैसी डाउन पेमेंट पर।

कंपनी की ओर से आ रही 2025 Mahindra XUV700 EV कार मे जबरदस्त फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जैसे आगे मे क्लोज़्ड ग्रिल जो कार को को प्रीमियम लुक देते है इसी मे बड़ा डुअल-डिस्प्ले सेटअप, Level-2 ADAS सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा तथा कार को प्रीमियम लुक देने के लिए Midnight Black, Arctic White, Electric Blue, Neon Blue Dual-Tone, Platinum Silver, Deep Forest Green, Burgundy Red, Steel Grey, Oceanic Teal और Galaxy Purple जैसे कलर ऑप्शन दिए है।

2025 Mahindra XUV700 EV

महिंद्रा कंपनी द्वारा अपनी इलेक्ट्रिक कार को इलेक्ट्रिक डीएनए और पूरी तरह से मॉडर्न लुक में तैयार किया है जिसमें आपको आगे की ओर क्लोज्ड ग्रिल और LED DRLs के साथ एयरोडायनामिक और स्पोर्टी देखने को मिलता है। इसी मे आपको एयरो-ऑप्टिमाइज़्ड अलॉय व्हील्स, EV ब्लू एक्सेंट, कनेक्टेड टेल लैंप और नया ट्विन-पीक लोगो भी मिलेगा जो इसे EV सेगमेंट मे सबसे प्रीमियम EV कार बनाते है।

Battery, Range & Charging

आपको बता दे कंपनी द्वारा इसे इलेक्ट्रिक कार के लिए तैयार किए गए प्लेटफ़ॉर्म INGLOपर तैयार किया गया है कार को पॉवर देने के लिए इसमे 60kWh से 80kWh पावर वाली Lithium-ion बैटरी का इस्तेमाल किया है जिसे डुअल मोटर के साथ जोड़ा गया है तथा यह 350hp तक की पावर जनरेट करती है। बात करे कार के रेंज की बात करे तो आपको बता दे की यह कार 600 किलोमीटर की रेंज देती है तथा इसकी बैटरी को एक बार चार्ज करने पर यह 180 km/h तक की टॉप स्पीड ऑफर करती है कंपनी क्लेम करती है इसकी बैटरी 30 मिनट मे 80% चार्ज हो जाती है।

Interior & Comfort

कार को जबरदस्त लुक ओर परफ़ोर्मेंस देने के लिए महिंद्रा कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार मे बड़ा डुअल-डिस्प्ले सेटअप मिलेगा जिसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट मिलता है। साथ हि इसी मे आपको केबिन में सॉफ्ट-टच मैटेरियल्स, वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, 3-row layout और AdrenoX AI टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स ऑफर किए गए है।

Safety Features

उपभोक्ताओ की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए कार मे Level-2 ADAS सिस्टम, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लैन्-कीप असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, मल्टीपल एयरबैग और बैटरी सुरक्षा के लिए मजबूत प्रोटेक्शन सिस्टम का इस्तेमाल हुआ है। बात करे आरामदायक सफर के लिए सस्पेंशन की तो इसमे आपको आगे की ओर McPherson Strut Independent Suspension के साथ Frequency Selective Damping और स्टैबिलाइज़र बार तथा पीछे मे Multi-Link Independent Suspension + FSD + स्टैबिलाइज़र बार का इस्तेमाल हुआ है।

Price & EMI

यदि आप भी महिंद्रा कंपनी की 2025 Mahindra XUV700 EV कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस इलेक्ट्रिक कार की भारतीय बाजार में कीमत ₹28 लाख से ₹35 लाख तक की बताई जा रही है। यदि आप इसे अभी इसी समय बुक करते हैं तो ₹50000 की डाउन पेमेंट पर मिल जाती है आपको ₹200000 की डाउन पेमेंट तथा ₹10000 की मासिक किस्त पर मिल जाती है।

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी हमें मीडिया तथा अतिरिक्त सोशल मीडिया स्रोतों के माध्यम से प्राप्त हुई है। हमारे चैनल के द्वारा इस आर्टिकल की किसी भी प्रकार से पुष्टि नहीं की गई है अतः आप किसी भी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यदि हमारे से किसी प्रकार की त्रुटि होती है तो कमेंट बॉक्स में इसकी जानकारी प्रस्तुत करके हमें सहायता करें।

टाटा का तोहफा! TATA BLDC Electric Cycle: 145 KM की तूफानी रेंज, सिर्फ 2 घंटे में फुल चार्ज

जानिए क्यों है Aishwarya Rai’s 2.2 million rupee hair dryer इतना महंगा! डायमंड कॉइल लगे इस ड्रायर ने इंटरनेट पर मचाया गदर

Leave a Comment